मोदी की आडवानी के संग ये फोटो इन दिनों जब भी सामने आती है चर्चा जरुर होती है. कुछ न कुछ कयासबाजी शुरू हो जाती है. मोदी के खिलाफ मोर्चेबंदी भी शुरू हो गयी है. येन केन प्रकारेण उनसे सम्बंधित सवाल फिजाओं में तैरते रहते हैं और विरोधियों को उनके जवाब भी देने पड़ते हैं. विरोधियों को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए न होते हुए भी न चाहते हुए भी कुछ न कुछ बोलना ही पड़ता है. मोदी ने जिस तरह राजनीतिक फलक पर उड़ान भरी है उसने विरोधियों को तैयारी का मौका ही नहीं दिया. विरोधियों के बचकाने बयान खुद उनकी पोल खोलते नजर आते हैं. गत दिनों जिस तरह की उठापटक एनडीए में देखने को मिली ये अप्रत्याशित नहीं था. हाँ, तब जरुर होता जब नीतीश ने साथ न छोड़ा होता. हालाँकि नीतीश ने साथ छोड़कर अपरिपक्वता का परिचय दिया है या नहीं ये तो 2014 में सामने आ जाएगा. मोदी ने भाजपा को सख्ती की पटरी पर ला दिया है जहां से सिर्फ ये सन्देश जाता है की प्रशासन डंडे के बल पर ही चलता है. असर देखिये भाजपा में कहीं गुटबाजी नजर ही नहीं आ रही. सब मोदी के रहस्यमयी व्यक्तित्व को समझने में ही व्यस्त हैं. विरोधी तो छोडिये अपनी ही पार्टी के लोग नहीं समझ पा रहे की अगले दिन कौन सा नया फरमान सामने आ जाएगा. मोदी के लिए ये जरुरी है की वो अपने व्यक्तित्व पर रहस्य का पर्दा पड़े रहने दें. उनकी गंभीरता बताती है की वो अपने अन्दर माडल और विजन का समंदर दबा रखा है. अपनी महत्वाकांक्षा के लिए मोदी ने बाजी खेलना शुरू कर दिया है. मोदी और सोनिया में समानता यही है की दोनों ही ज्यादा नहीं खुलते. सोनिया की सफलता से शायद मोदी ने सीख ली है. सोनिया की तरह ही मोदी भी अबतक अपनी साफ़ पाक छवि बनाये हुए हैं. अपने भाषणों में मोदी कभी विचारधारा या वैमनस्यता की बातें नहीं करते बल्कि मुद्दों को उठाते हैं. वो लोगों को अपने अनुभवों से बांधते हैं और लोगों को उनकी बातों में रस मिलने लगता है. गोवा में जब उन्होंने अपनी और मनमोहन के बीच हुई वार्ता का संस्मरण सुनाया तो लोगों को लगा की बहुत दिन बाद कुछ सार्थक सुनने को मिल रहा है. मोदी अपनी यही छवि बनाये रखने में सफल हो गए तो 2014 में भाजपा को अक्फी लाभ हो सकता है.
No comments:
Post a Comment